T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 263 रन बनाए हैं जो टी-20 इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बराबर है. आईपीएल में बेंगलुरु ने पुणे खिलाफ इतने ही रन बनाए थे. तब गेल ने 175 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड का श्रेय विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को जाता है जिन्होंने मात्र 65 गेंदों में नॉटआउट 165 रन बनाए. मैक्सवेल ने इस पारी में 14 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े. अब आपको बताते हैं कि टी-20 इंटरनेशनल में मैक्सवेल से बड़ी पारी किन बल्लेबाजों ने खेली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद बड़ी पारी खेलने की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. शहजाद ने जिम्बावे के खिलाफ शारजहां में 118 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 8 छक्के जड़े थे. अफगानिस्तान टीम ने इस मुकाबले को भी 81 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉटसन हैं. इस ऑलराउंडर ने इसी साल भारत के खिलाफ सिड़नी में 124 रनों की पारी खेली थी. वॉटसन ने इस पारी में 10 चौके और 6 छक्के जड़े थे फिर भी टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था.
आठवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. लेवी ने 51 गेंदों की मदद से 5 चौके और 13 छक्के भी जड़े थे.
दसवें नंबर पर एक बार फिर कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम विराजमान हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में 116 रन बनाए थे. मैक्कुलम ने इस पारी में 12 चौके और 8 छक्के जड़े थे. मैच का नतीजा सुपर ओवर से हुआ था जिसमें कीवी टीम जीतने में सफल रही थी.
टी-20 के बादशाह और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में नौवें नंबर पर हैं. गेल ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रन ठोके थे. गेल के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था.
दक्षिण अफ्रीका के टी-20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस छठे नंबर पर हैं. प्लेसिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 बॉल में 119 रन ठोके थे. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और पांच छक्के जड़े थे. प्लेसिस के इस शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट से मैच जीत गयी थी.
पांचवें नंबर पर एसोसिएट टीम हांगकांग के बाबर हयात हैं. बाबर ने एशिया कप के क्वालिफाइंग मुकाबले में ओमान के खिलाफ 122 रन बनाए. 60 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम चौथे नंबर पर हैं. मैक्कुलम ने बांग्लादेश में 2012 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान टीम के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी. बांग्लादेश के गेंदबाजों की ख़बर लेते हुए मैक्कुलम ने 11 चौके और 7 छक्के जड़े थे.
टी-20 इंटरनेशनल में अबतक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी ऑस्ट्रेलिया के ऐरोन फिंच ने खेली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली थी. फिंच ने इस ऐतिहासिक पारी में 11 चौके और 14 छक्कें जड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -