In Pics: हिना खान ने शेयर की धूप में वर्क आउट करते हॉट तस्वीरें, बोल्ड अंदाज में फ्लॉट की टोन्ड फीगर
ये सभी तस्वीरें हिना के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वर्कआउट वीडियो से सजा हुआ है.
बता दें कि हिना अपनी फिटनेस को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस रहती हैं.
पिछले महीने हिना ने एक वेब शो के लिए डबिंग करने के अपने अनुभव को साझा किया था. उन्होंने कहा था कि वह सेफ फील नहीं कर रही हैं.
उन्होंने इससे पहले लिखा था, सरप्राइज..डियर स्ट्रेस, गुड बाय. कुछ झमेले ही उड़ा दिए. न्यूलुक हैशटैगहेयरकट हैशटैगक्वॉरंटीनइफेक्ट.
हिना ने हाल ही में अपना हेयरकट भी कराया, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
नई तस्वीरों में अपनी पीठ को फ्लॉन्ट करती हुईं हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुरुआत में वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में वे पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया! हैशटैग टोनइट अप उस लड़की की तरह बनिए जिसने ऐसा करने का फैसला लिया. हैशटैग वर्क आउट विद हिनाखान हैशटैग वर्क आउट इन स्टाइल.
अभिनेत्री हिना खान स्टाइल में रहकर अपनी बॉडी को टोन्ड कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -