ट्रंप के ट्रैवल बैन के विरोध में रेड कार्पेट पर नीला रिबन लगातकर उतरे सितारे
निर्देशक बैरी जेंकिंस ने भी अपने सूट के ऊपर नीले रंग का रिबन लगा रखा था. बैरी की फिल्म 'मूनलाइट' सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है. यह नीले रंग का रिबन अमेरिकन सिविल लिबर्टिज यूनियन (एसीएलयू) का प्रतीक है और यह 'स्टैंड विद एसीएलयू' नाम से एक नए अभियान का भी हिस्सा है.
एसीएलयू ने ट्रंप के सात देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की है.
वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड मूल के इथियोपिया स्टार रूथ नेगा ने सबसे पहले ऑस्कर के रेड कॉर्पेट पर कदम रखा और वह अपने लाल वेलेंटिनो ड्रेस के ऊपर नीले रंग का रिबन लगाए दिखीं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 89वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर अवॉर्ड्स) का ऐलान किया जा रहा है और इस बीच दिग्गज हस्तियां अपने तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप के ट्रैवल बैन के फैसले पर विरोध जता रही हैं. रूथ नेगा और बैरी जेंकिंस सहित कई हस्तियां नीला रिबन लगाकर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ विरोध जता रही हैं.
इसके बाद 'हैमिल्टन' के निर्देशक लिन-मैन्यूएल मिरांडा और उनकी मां भी नीले रंग का रिबन लगाए दिखाई दीं. नेगा ने भी ट्रंप के विरोध में इसी तरह का रिबन लगा रखा था.
इसके साथ ही अन्य सितारों में कार्ली क्लोस, कैसी एफ्लेक और बेंज पैसेक ने भी नीले रिबन लगा रखे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -