आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 'ऑनर 10' इस दिन होगा लॉन्च, जानें और भी खूबियां
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई- फाई और ब्लूटूथ है. फोन का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडुअल एलईडी फ्लैस और एफ/1.8 अपर्चर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरे में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है.
वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा है. जहां यूजर को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
ऑनर 10, 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलेगा. इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. हैंडसेट में हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं.
ऑनर नए डुअल कैमरे और उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर नई पद्धतियों पर काम कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में 'ऑनर 9' और 'ऑनर 7 एक्स' में 'फेस अनलॉक' फीचर जोड़ा है.
सूत्रों के अनुसार वनप्लस6 की टक्कर के इस फोन के भारत में मई के अंत तक आने की उम्मीद है. उपभोक्ता इस फोन को फ्लिपकार्ट पर वनप्लस6 से तुलना कर सकेंगे और खरीद सकेंगे.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में चीन में लांच किए गए 'ऑनर 10' को ग्लोबल स्तर पर लांच किया जा सकता है.
सेकेंड जेनरेशन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाले प्रमुख डिवाइस पर काम कर रही हुवावे का सब ब्रांड ऑनर 15 मई को लंदन में अपना नया स्मार्टफोन 'ऑनर 10' लांच करने जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -