Oneplus 5T को टक्कर देने दस्तक देने वाला है Huawei का ये शानदार स्मार्टफोन, जानें खूबियां
वनप्लस 5टी को टक्कर देने के लिए चीनी कंपनी हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ने बेजल-लेस व्यू 10 स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में 8 जनवरी को लांच करने की घोषणा की. यह ऑनर का पहला फोन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोन में 3,750 एमएएच की बैटरी, 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूअल लेंस कैमरा (एफ/1.8 अपरचर के साथ) है. यह अमेजन डाट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
हुआवेई इंडिया के कस्टमर बिजनेस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (सेल) पी संजीव ने बताया, ऑनर व्यू का शुभारंभ एक नए युग की शुरुआत है, जो यूजर्स को 'इंटेलिजेंट फोन' की तरफ मोड़ेगी. ऑनर व्यू 10 भारतीय बाजार के प्रति हमारे वायदे के मुताबिक है और इसकी कीमत ग्लोबल मार्केट (499 यूरो) से कम रखी गई है.
इसमें कई सारे एआई एप्लिकेशंस हैं, जो तस्वींरें क्लिक के दौरान अलग अलग व्यू को पहचान सकता है, रियल-टाइम में अलग भाषाओं का ट्रांसलेट कर सकता है और वो भी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के और यूजर्स के एक्सपीरियंस को समझकर फोन के परफॉर्मेंस को उसके मुताबिक बढ़ा सकता है.
कंपनी ने बताया कि इस फोन में शक्तिशाली किरिन 970 चिपसेट है, जिसमें न्यूरल-नेटवर्क प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है, जो बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -