विजुअल कॉग्निशन जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च को पुख्ता बनाने के लिए अभी और अलग-अलग क्षेत्रों में रिसर्च करना जारी है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/12
हालांकि रिसर्च में ये साफ नहीं हो सका कि अगर महिलाएं अपनी चाल में बदलाव ले आती हैं तो क्या वे आकर्षक लगेंगी या उनकी नैचुरल चाल ही उनके आकर्षक होने या ना होने के बारे में बता सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/12
रिसर्च के नतीजों में जिन महिलाओं का मास इंडेक्स 19 से 23 के बीच था उनको सबसे ज्यादा आकर्षक माना गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/12
ये रिसर्च 37 उन महिलाओं पर की गई जिन्होंने क्रॉप टॉप और लेगिंग पहनकर ट्रेडमिल पर वॉक की थी. इसमें 14 महिलाओं और 11 पुरुषों को एक स्केल के तहत सबसे अधिक आकर्षक और कम आकर्षक की रेटिंग एक से 7 के बीच देनी थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/12
पहले आईं रिसर्च इस बात पर फोकस थीं कि फोटोज में महिलाएं कैसे आकर्षक लग सकती हैं लेकिन अब असल जिंदगी में उनके चलने के तरीके से ही आकर्षण के बारे में बताया जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/12
डॉ. ईडी मॉरिसन का कहना है कि छोटी कमर, राउंड बट एंड बॉटम का कॉम्बिनेशन है. वैसे भी लंबे समय से स्लिम फिगर आकर्षण का कारण रही है. लेकिन महिलाएं कैसे मूव करती हैं ये भी उनके आकर्षण को कम या ज्यादा कर सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/12
मर्लिन मुनरो हर महिला के लिए आईकोनिक थी. वे अपनी चाल के लिए मशहूर थीं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/12
वैज्ञानिक इस बात को ठीक से नहीं बता पाए कि ऐसा क्यों हैं? लेकिन इसे महिलाओं की उम्र, फिटनेस और रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जोडा गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/12
रिसर्च में पाया गया कि जो महिलाएं छोटे-छोटे कदम चलती है और धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं वे अधिक आकर्षक लगती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
10/12
रिसर्च के मुताबिक, महिलाएं कितनी आकर्षक हैं ये बात उनकी बॉडी शेप के अलावा उनकी वॉक पर भी निर्भर करता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
11/12
क्या आप डेट पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं? क्या आप चाहती हैं कि लड़के आपकी ओर आकर्षित हो? अगर हां, तो आपको अपनी चाल बदलने की जरूरत है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
12/12
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.