Photos: मास्क की किल्लत को ऐसे दूर कर रही है केंद्रीय मंत्री की बेटी, घर पर अपने हाथों से सिल रही है मास्क
देश भर में कोरोना वायरस के कारण सरकार ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है. ऐसे में नेता, अभिनेता और आम जनता अपनी ओर से इस समस्या से लड़ने के लिए देश की हर मुमकिन मदद में योगदान कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन्हीं में से एक हैं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक.
आरुषि घर पर ही खादी मास्क बनाकर इसे लोगों तक पहुंचा रही हैं.
ये नेक काम करते आरूषि ने सोशल मीडिया पर अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयप की हैं.
तस्वीरों में आरुषि सिलाई मशीन से मास्क सिलती और फिर लोगों को बांटती दिखाई दे रही हैं.
आरुषि के इस कदम की सभी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
सभी तस्वीरें आरुषि निशांक के इंस्टाग्राम अकाउंट और रमेश पोखरियाल के ट्विटर से ली गई हैं.
आरुषि एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर भी हैं.
इसके साथ ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी बेटी की खास तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि मेरी बेटी घर पर स्वयं खादी के मास्क बनाकर अपने स्टाफ के कर्मचारियों को वितरित कर रही है और उनको कोरोना वायरस से बचने के लिये सजग भी कर रही है.
बता दें कि आरुषि बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -