2 नवंबर को HTC लॉन्च कर सकती है 'HTC U11 Plus' स्मार्टफोन
ताइवान की मशहूर मोबाइल कंपनी इस साल 'HTC 11' और 'HTC U Ultra' जैसे दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, मगर ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नए और बड़े वर्जन को भी लॉन्च करने का मन बना रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मार्टफोन के सेल में घाटा झेल रही HTC के बारे में पहले ऐसी खबर थी कि कंपनी अब मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में अपने कदम पीछे करने वाली है. मगर 2 नंवबर को कंपनी द्वारा मोबाइल लॉन्च के इनविटेशन ने इस अफवाह को खारिज कर दिया. सीनेट पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में HTC के प्रवक्ताओं ने इस बात को सिरे से नकार दिया. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा ''HTC बंद नहीं हो रही है और न ही किसी भी कारखाने के मैन्यूफैक्चरिंग पार्ट्स को बेचने की योजना बना रही है.''
ऐसी खबरे हैं कि HTC, 2 नवंबर को अपने फ्लैगशिप डिवाइस 'HTC 11' के बड़े वर्जन यानि 'HTC U11 Plus' को बाजार में उतार सकती है.
जाहिर है अपने पिछले डिवाइस की अपेक्षा 'HTC U11 Plus' में बेहरत फीचर्स मौजूद होंगे. इसमें 5.2 इंच की 1080 पिक्सल की स्क्रीन के होने की संभावना है. वहीं स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो 'HTC U11 Plus' में स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट लगा हो सकता है. इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को कम्पैटिबल करने के लिए स्मार्टफोन में 3 जीबी या 4 जीबी की रैम मुहैया कराई जा सकती है.
'HTC U11 Plus' 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वैरिएंट्स के साथ आ सकते हैं. फ्रंट और बैक कैमेरे की कैपेसिटी 16 मेगापिक्सल के होने की संभावना है. एक 2600mAH बैटरी, आईपी 67 वाटर रेजिस्टेंस और एज सेंन्स जैसी सुविधाएं भी होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -