कैसा है Huawei का Honor 7X? जानें हर खास बात
कैसा होगा Honor 7X आइए जानतें हैं -- यह स्मार्टफोन बेजल-लेस स्क्रीन और डुअल कैमरा टेक्नोलॉजी से लैस होगा. बता दें कि यह स्मार्टफोन चीन के बाजार में पहले से ही बिक रहा है. इसकी चीन में कीमत 1,299 यूआन है. यानि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 16,850 होने के आसार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत हाल ही में अमेरिका को पीछे छोड़कर चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है, और काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक देश की केवल एक तिहाई आबादी ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है. इससे भारत मोबाइल कंपनियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना है.
उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना 'उच्च प्रतिस्पर्धी' भारतीय बाजार में 'कम कीमत पर' फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स को लांच करना है. इन प्रॉडक्ट्स में आर्टिफीशिय इंटेलिजेंस (एआई) समेत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल होगी. साथ ही कंपनी का इरादा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह अपनी मौजूदगी बढ़ाना है.
चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई की मोबाइल कंपनी ऑनर अपने शानदार डिवाइसेस की बदौलत भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टॉप पर काबिज होना चाहती है. साल के खत्म होते-होते ऑनर भारतीय बाजार में अपने पिछले मशहूर स्मार्टफोन Honor 6X की अगली कड़ी ले कर आने वाली है.
कंपनी के ग्लोबल प्रेसिडेंड झाओ ने कहा, ऑनर ने भारत में अपना प्रोडक्शन हॉली सीरीज के साथ शुरू किया था. यह भारत सरकार के अनुरोध पर एसओएस फीचर को शामिल करनेवाला पहला ब्रांड था. उन्होंने कहा, हमें भारत में ऑफलाइन चैनल को बढ़ाने की जरुरत है. Honor 7X ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा.
ऑनर को भारत में 2014 में लांच किया गया था और 2016 से कंपनी ने प्रमुख ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मेकर्स फ्लेक्स टेलीकॉम के साथ मिलकर चेन्नई के प्लान्ट में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया.
साथ ही आपको बता दें ऑनर ने आर्टिफीशिय इंटेलिजेंस (एआई) टेकनिक सबसे पहले अपने 'Honor Magic' स्मार्टफोन में इंट्रोड्यूस किया था. हालांकि, यह एप अभी तक सिर्फ चीन के लिए था, क्योंकि यह वहां के इंटरनेट के इकोसिस्टम पर आधारित था. अब कंपनी ऑटोमेशन की सुविधा अन्य देशों के लोगों को भी मुहैया कराना चाहती है. भारतीय कस्टमर्स को इसके लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
ऐसा बताया जा रहा है कि 'Honor 7X' को बेहद कम कीमतों में भारतीय बाजार में उताराने की रणनीति बनाई गई है, ताकि कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए भारतीय कंस्टमर्स के दिल में अपनी जगह बना सके. कंपनी ने अपने ऑफीशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन का रजिस्ट्रेशन शुरु कर चुकी हैं.
Honor 7X के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, और इसका डिस्प्ले 5.93 इंच का है. इतना ही नहीं इस डिवाइस में कंपनी नया ऑक्टा-कोर करीन 659 Soc का प्रोसेसर दे रही है.
इन दिनों भारतीय बाजार में चीनी कंपनियां छाई हुई हैं, जिसमें शाओमी, वीवो, ओप्पो और ऑनर समेत अन्य नाम शामिल हैं. दुनिया भर में ऑनर अब 73 देशों में अपने मोबाइल डिवाइस बेच रहा है और कंपनी अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग पर मजह 3 फीसदी खर्च करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -