IN PICS: 20 लाख श्रद्धालुओं के साथ आज से शुरु हुई पवित्र हज यात्रा
हज के लिए हर साल दुनिया भर से लाखों मुसलमान सउदी पहुंचते हैं लेकिन सर्वाधिक मुस्लिम आबादी होने के कारण इंडोनेशिया को सबसे अधिक हज कोटा मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App20 लाख श्रद्धालुओं के साथ आज से शुरु हुई पवित्र हज यात्रा. इस यात्रा के लिए मक्का पहुंचे दुनिया भर के लाखों मुसलमानों ने हज से जुड़े धार्मिक रीति रिवाजों को पूरा करते हुए अराफात की पहाड़ी पहुंच कर इबादत की.
देखें तस्वीरें.
सभी हाजी सूरज उगने के साथ ही अराफात की पहाड़ी पहुंचने लगे थे. ये पहाड़ी मक्का से करीब 15 किलोमीटर दूर है.
दूर से देखने पर ऐसा नजारा दिख रहा था कि मानो पूरी पहाड़ी सफेद चादर से ढंक गई है. ऐसा इसलिए दिख रहा था क्योंकि चारो ओर बड़ी संख्या में हाजी अहराम बांधे वहां मौजूद थे.
सभी हज यात्रियों को अराफात की पहाड़ी से सूरज ढ़लने से पहले मुजदलफा के लिए निकलना होगा. मुजदलफा में वे मगरिब और इशा की नमाज अदा करेंगे. मुजदलफा अराफात और मीना के बीच का स्थान है. मुजदलफा के बाद हाजी मीना के लिए रवाना होंगे.
देखें तस्वीरें.
इस बार हज के लिए दुनिया भर से 20 लाख से अधिक लोग मक्का पहुंचे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -