क्रेडिट कार्ड और सॉक्स के अलावा भी बहुत कुछ खाती है ये वॉशिग मशीन
कैलिफोनिर्या की रहने वाली कैथी हिंज लिखती हैं कि वो और उनके पति प्रोपर्टी मैनेजर हैं. इससे पहले कैथी के पति वॉशिंग मशीन सही करने का काम पिछले 25 सालों से कर रहे थे. इन 25 सालों में काम बदलने के पहले इनके पास ऐसा मामला आया जिसे देखकर वे दंग रह गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोः ये तस्वीरें कैथी ने बोर्डपांडा पर शेयर की जिन्हें हजारों बार शेयर किया गया.
कैथी कहती हैं कि यदि आपके पैसे या कोई कीमती सामाना खो जाए तो आप किसी और पर आरोप लगाने से पहले एक बार अपनी वॉशिंग मशीन जरूर चैक कर लें. हो सकता हैं भूखी होने के कारण वही निगल गई है.
अक्सर देखा गया है जब पुरानी वॉशिंग मशीन को खोला जाता है तो उसमें से सॉक्स और कई तरह का कचरा निकलता है. लेकिन एक मामला ऐसा आया है जिसमें क्रेडिट कार्ड तक निकले हैं.
कैथी के पति ने जब एक खराब वॉशिंग मशीन को सही करने के लिए उसका पिछला हिस्सा खोला तो उसमें से काफी सारे कपड़े निकले. इसमें ना सिर्फ जुराबें थीं, जो आमतौर पर फंस जाती हैं बल्कि क्रेडिट कार्ड, अंडरवियर्स और 7 डॉल्रो तक के क्वॉइंस भी निकलें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -