आंध्र प्रदेश: चक्रवाती तूफान 'तितली' से गई आठ लोगों की जान, जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं, तूफान से आंध्र प्रदेश के पाल्सा रेलवे स्टेशन में तबाही देखने को मिली. यह स्टेशन श्रीकाकुलम जिले में आता है. तस्वीर: एएनआई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम ऑफिस (सीएमओ) ने बताया कि छह मछुआरों की मौत हो गई. तस्वीर: पीटीआई
एसडीएमए ने बताया कि गुडिवाडा अग्रहारम गांव में 62 साल की महिला पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई जबकि श्रीकाकुलम जिले के रोतनासा गांव में एक मकान गिरने से 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. तस्वीर: पीटीआई
इनके साथ ही कोताबोम्माली (24.82 सेमी.), संथाबोम्माली (24.42 सेमी.), इच्छापुरम (23.76 सेमी.) और तेक्काली (23.46 सेमी.) के बाद पलासा, वज्रापुकोत्तुरू, नंदीगाम इलाकों में 28.02 सेमी. बारिश दर्ज की गई.
एसडीएमए की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, नारियल, केले और आम के पेड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. तस्वीर: पीटीआई
कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का दूसरे क्षेत्रों से रास्तों में बदलाव कर दिया गए हैं. श्रीकाकुलम जिले में बागवानी वाली फसलों को बड़ा नुकसान हुआ जबकि विजयनगरम में धान के खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है. तस्वीर: पीटीआई
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 'तितली' नाम के बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान ने आठ लोगों की जान ले ली और साथ ही श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिले में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बताया कि चक्रवात से सामान्य जनजीवन ठप हो गया. इन दोनों ही जगह भारी बारिश देखने को भी मिली. तस्वीर: पीटीआई
इसके साथ ही गोपालपुर के पास में पांच मछुआरों वाली नाव डूब गई. लेकिन, सभी को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. तस्वीर: पीटीआई
इसके अलावा भी स्टेशन से कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां तूफान रेलवे स्टेशन पर लगी टीन की चादर टूटी हुई दिखी. तस्वीर: एएनआई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -