मशहूर होने के बाद बहुत कुछ खो चुकी हूं: कायली जेनर
इस तस्वीर को काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. GQ मैक्सिको के लिए कराए इस फोटोशूट में काइली ग्रे बिकिनी में नज़र आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने कहा, यहां एक ऐसी इमेज है, जिसे बनाए रखने के लिए लगातार दबाव महसूस करते हैं. लोगों के बीच मशहूर रहने के लिए इस्टाग्राम पर हूं और मैं लोगों का मनोरंजन करने के लिए इंस्टाग्राम पर हूं और वहां जो हैं, वे मेरे दोस्त हैं.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन से बहुत कुछ खोया है. मेरा मजाकिया अंदाज, जब मैं 14 साल की थी, तो अपनी मजेदार वीडियो पोस्ट करती थी.
जानी मानी अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने GQ मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कराया है. इस मैगजीन के लिए कराए इस हॉट फोटोशूट की वजह से आज काइली सुर्खियों में हैं.
19 साल की काइली की सालाना कमाई 41 मिलियन डॉलर है. इतना ही नहीं वह दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी अमीर होने वाली टीनएजर हैं.
कायली सुर्खियों में बने रहना मुश्किल मानती हैं और वह इसे 'अजीब पहलू' मानती हैं.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब आप बड़े होने लगते हैं तो ऐसा करने पर सभी लोग नेगेटिव बातें करना शुरू कर देते हैं.
आपको बता दें कि मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने काइसी को दुनिया की 100 सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल किया है.
रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर का कहना है कि मशहूर होने के बाद उन्होंने अपने जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -