एक्सप्लोरर
ये दिन पाकिस्तान में कई सालों तक याद किया जाएगा: सरफराज
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/19131855/Britain-Cricket-Champ_AHUJ51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/4
![सरफराज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजरा है. उन्होंने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/19131426/Britain-Cricket-Champ_AHUJ8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरफराज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजरा है. उन्होंने कहा, "सालों से पाकिस्तान अपने घरेलू मैच दुबई में खेल रहा है. हमें अन्य टीमों की तरह घरेलू हालात का फायदा नहीं मिलता. इस जीत के जरिये मैं बाकी टीमों से अपील करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में आकर खेलें."
2/4
![उन्होंने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/19131423/Britain-Cricket-Champ_AHUJ7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, "यह अविश्वसनीय अहसास है जिसे इस समय बयां नहीं किया जा सकता. मैं इस जीत को पाकिस्तान के लोगों को समपर्ति करता हूं. सरफराज ने पाकिस्तान सुपर लीग की भी तारीफ की जिससे टीम को हसन अली और फखर जमां जैसे खिलाड़ी मिले जो अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे."
3/4
![साल 2009 में श्रीलंका की टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से क्रिकेट खेलने वाले किसी बड़े देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. सरफराज ने मैच के बाद कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/19131420/Britain-Cricket-Champ_AHUJ6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2009 में श्रीलंका की टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से क्रिकेट खेलने वाले किसी बड़े देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. सरफराज ने मैच के बाद कहा, "यह खिलाड़ियों की बहुत बड़ी उपलब्धि है और उन्हें पूरा श्रेय जाता है. पाकिस्तान क्रिकेट में इस उपलब्धि को सभी लोग आज या कल नहीं बल्कि लंबे समय तक याद रखेंगे. हम यहां आठवें नंबर की टीम के रूप में आए थे और हमने टूर्नामेंट जीता. उम्मीद करते हैं कि अब सभी देश पाकिस्तान में आकर खेलेंगे."
4/4
![चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बाकी देशों से उनके देश में आकर खेलने की भावुक अपील करते हुए कहा कि ये दिन सिर्फ आज या कल नहीं बल्कि पाकिस्तान में कई सालों तक याद किया जाएगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/19131418/Britain-Cricket-Champ_AHUJ5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बाकी देशों से उनके देश में आकर खेलने की भावुक अपील करते हुए कहा कि ये दिन सिर्फ आज या कल नहीं बल्कि पाकिस्तान में कई सालों तक याद किया जाएगा.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)