पत्रकार के बेतुके सवाल पर मिताली राज ने दिया करारा जवाब
बताते चलें मिताली की टीम आने वाले शनिवार से महिला विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज करेगी. इसी से जुड़े एक समारोह में शामिल मिताली से जब भारत और पाकिस्तान की टीमों में से उनके पसंदीदा पुरुष खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकप्तान मिताली ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को वह लोकप्रियता नहीं मिल पाती, जो पुरुष खिलाड़ियों को मिलती है. उन्होंने कहा, हमारी और उनकी लोकप्रियता में बहुत अंतर है, क्योंकि हमारे मैच नियमित रूप से टेलीविजन पर नहीं दिखाए जाते. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब एक प्रयास कर पिछले दो घरेलू सीरीज़ों को टेलिकास्ट किया था. इससे हालात बदले हैं और काफी सुधार हुआ है, लेकिन अभी हमें अपनी असली पहचान हासिल करने के लिए काफी कुछ करना है.
महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का सामना 24 जून को इंग्लैंड से डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर होगा. All the pictures used in this gallery are File Pictures
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इस बात को साफ किया है कि महिला खिलाड़ियों का अपना अलग वर्चस्व है और उनकी तुलना पुरुष खिलाड़ियों से न की जाए.
मिताली ने कहा, क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं? क्या आप उनसे पूछते हैं कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में से उनकी पसंदीदा कौन हैं? मुझसे हमेशा यह सवाल किया जाता है. आपको पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी ऐसा ही सवाल करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -