सलमान के टॉवेल से लेकर आमिर खान के 'लगान' बैट तक, जब नीलामी में लाखों में बिके थे ये सामान
बॉलीवुड के 107 साल के इतिहास में कई ऐसे मोमेंट्स आए हैं जो हमेशा के लिए याद किए जाते हैं. कई फ़िल्में इतने बड़े पैमाने पर बनीं कि उनमें उपयोग होने वाली वस्तुएं भी यादगार बन गईं और उनकी नीलामी में काफी मोटी रकम हासिल हुई. नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही आइटम्स पर जिनका ऑक्शन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफारुख शेख की उमराव जान अंगूठी: मुज़फ्फर अली की क्लासिक फिल्म उमराव जान में फारुख शेख ने नवाब सुल्तान का किरदार निभाया था. इसमें उन्होंने सिल्वर रिंग पहनी थी जिसे एक ऑक्शन में 96,000 रुपए में नीलाम किया गया था.
शम्मी कपूर की जंगली जैकेट: जिस नीलामी में लगान का बैट नीलाम किया गया था, उसी नीलामी में आमिर खान ने अपने लिए भी एक खास खरीददारी की थी. उन्होंने फिल्म 'जंगली' में शम्मी कपूर द्वारा पहने गए जैकेट को 88,000 रुपए में ख़रीदा था.
सलमान खान का टॉवेल: फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' के फेमस गाने 'जीने के हैं चार दिन' का सिग्नेचर टॉवेल स्टेप आपको याद होगा. इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नीलाम करके 1,42,000 रूपए जुटाए गये थे जिसे एनजीओ स्नेहा को डोनेट किया गया था.
आमिर खान का 'लगान' बैट: 2001 में आई फिल्म लगान उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक क्रिकेट मैच के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे जीतकर एक छोटे से गांव के लोग ब्रिटिश हुकूमत से अपना लगान माफ़ करवा लेते हैं. फिल्म में आमिर खान ने जिस क्रिकेट बैट से मैच खेला था उसकी नीलामी 1,56,000 रुपए में हुई थी.
देव आनंद के फोटो: छह दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले देव आनंद को बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी 45 ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों को 4,00,000 रुपए में नीलाम किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -