रोजाना पीएं 4 कप कॉफी, होंगे ये फायदे
जर्मनी की हेनरिक-हेइन-यूनिवर्सिटी के मेडिकल फैकल्टी जुडिथ हैंडलर ने कहा, हमारे नतीजे कैफीन को काम करने में नए तरीके का संकेत मिलता हैं. जो माइटोकॉन्ड्रियल पी27 की क्रिया के माध्यम से दिल की मांसपेशियों की सुरक्षा को बढ़ावा देता है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह दिल के दौरे या मायोकांड्रियल इंफ्राक्शन के बाद दिल की सभी पेशियों के लिए महत्वपूर्ण है और यह सब सिर्फ चार कप कॉफी पीने से व्यक्ति में होता है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
एंडोथेलियल कोशिकाएं दिल की पेशियों कोशिकाओं को मौत से बचाती हैं और फ्राइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को संकुचन (कांट्रेक्टाइल) फाइबर वाली कोशिकाओं में बदलना शुरू करती हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
रिसर्चर्स का कहना है कि इन कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रियल पी27 ने एन्डोथेलियल कोशिकाओं के स्थानांतरण को बढ़ावा देता है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
बता दें कि इस प्रोटीन को पी27 के नाम से जाना जाता है. यह कोशिका चक्र को रोकने का काम करती है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इस तरह यह दिल से जुड़ी कोशिकाओं को नुकसान होने से बचाती है और साथ ही उनके काम करने की क्षमता को भी बढ़ाती है. माइटोकांड्रिया को कोशिकाओं का पॉवरहाउस कहते हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
रिसर्च के मुताबिक, चूहों पर किए गए शोध से पता चलता है कि कॉफी माइटोकांड्रिया में एक नियमन प्रोटीन की गतिविधि को बढ़ावा देती है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
आप सभी बुजुर्गो के लिए एक बेहद अच्छी खबर हैं जिससे आपका स्वास्थय अच्छा हो सकता हैं. बुजुर्गो का रोजाना चार कप कॉफी पीना एक स्वस्थ आदत बन सकती है. रिसर्च की मानें तो कॉफी दिल की कोशिकाओं के कार्य करने की क्षमता को बढ़ा सकती है, साथ ही यह दिल के दौरे से बचाने में कारगर हो सकती है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -