अगर आप भी नए दोस्त बनाने के शौकीन हैं तो इन देशों का कर सकते हैं रुख
इस मामले में फिलिपींस एशिया देशों में अव्वल पर हैं. साथ ही 9वें पायदान पर बरकरार है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अरब देशों में से एक ओमान का सांतवा स्थान पहुंचा. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इसके साथ ही माल्टा देश पांचवें स्थान पर हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
वहीं इस मामलें में सबसे ताकतवार देश अमेरिका के पड़ोसी मेक्सिको का दूसरा स्थान है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
अफ्रीका देशों में से एक युगांडा रहने के लिए चौथा स्थान पर है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
दुनिया में कोस्टा रिका ऐसा पहला देश है जो फ्रेंडली कल्चर और नए दोस्त बनाने में पहले स्थान पर है. एक रिपोर्ट हाल ही में आई है जिसमें बताया गया है कि ब्रिटेन फ्रेंडली कल्चर और परिवारों में पिछड़ गया है. वहीं ब्रिटेन की 44वीं रैंक और नए दोस्त बनाने के मामले में 49वीं रैंक आ गई है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इसके साथ ही साउथ अमेरिकन देश कोलंबिया 10 वें स्थान पर है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
अबकी बार कंबोडिया खिसककर आठवें स्थान पर आ गया है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इनके बाद बहरीन भी नए दोस्त बनाने के मामले में छठें स्थान पर पहुंच गया है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इसके साथ ही अर्जेंटीना मामले में तीसरे नंबर पर हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -