बीच से लेकर किनारे तक, जमकर मस्ती कर रही हैं IIFA अटेंड करने पहुंचीं कल्की
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखें कल्की की चंद और तस्वीरें जो हुई थीं वायरल-
न्यूयॉर्क में ली गई इस तस्वीर में उन्होंने बताया है कि वे बारिश और सेल्फी से बचने की कोशिश कर रही है. बताते चलें कि बारिश की वजह से IIFA के आयोजन में खलल पड़ी है.
बताते चलें कि दिग्गज हिंदी सिनेमा डायरेक्टर अनुराग कश्यप, कल्की के पूर्व पति हैं. मैनहट्टन में आम भारतीयों संग खिंचवाई तस्वीर को भी उन्होंने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर जगह दी है.
कल्की ने ये जवानी है दीवानी और ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी पॉप्युलर फिल्मों में भी काम किया है. वहीं कल्की की ये तस्वीर अमेरिका के उस फेमस टाइम्स स्क्वॉयर की है जहां इस साल IIFA आयोजित किया गया है.
तस्वीरों में दिख रहीं दिग्गज अदाकारा कल्की कोचलिन इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) के इस साल के जश्न में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंची हैं. दैट गर्ल इन यलो बूट्स और मार्गरीटा विद अ स्ट्रा जैसी फिल्मों से दर्शकों को अपनी एक्टिंग का कायल बनाने वाली कल्की जब से अमेरिका पहुंची हैं, जमकर मस्ती कर रही हैं. उनकी ये तस्वीर न्यूयॉर्क के रॉकअवे बीच की है जो उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट की है.
वहीं इस तस्वीर में कल्की ने कैप्शन के जरिए बताया है कि उन्होंने बेहद फेमस डिज़ाइनर साब्यसाची की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -