साइबेरियन बाघों के मोटापे की तस्वीरें हुईं वायरल
असल में हर्बिन में मौजूद इन जानवरों की खुराक बेहद ज़्यादा होती है जिसकी ज़रूरत इन्हें वहां के तापमान के साथ सामंजस्य बिठने में पड़ती है. इन हिस्सों में कई बार तापमान माइनस 30 डिग्री से भी नीचे चला जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्मी के दिनों में इन बाघों का शरीर वापस से फिट हो जाता है. साइबेरियन टाइगर पार्क साइबेरियन टाइगरों का दुनिया का सबसे बड़ा नेचर रिज़र्व है. इस पार्क में इन बाघों के लालन-पालन पर लगाए जा रहे ज़ोर का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अकेले साल 2016 में यहां 90 बाघों का जन्म हुआ.
चीनी नेटिजंस इन बाघों का ये कहकर मज़ाक उड़ा रहे हैं कि वसंत के दौरान मनाए जाने वाले त्यौहार में इन्होंने बहुत ज़्यादा खा लिया. दरअसल इस दौरान चीन के लोगों में जमकर खाने का चलन होता है.
नॉर्थ ईस्ट चाइन के हर्बिन शहर के नेशनल पार्क से आईं साइबेरियन टाइगर की इन तस्वीरों ने चीनी इंटरनेट यूज़र्स को दीवाना बना दिया है. दरअसल इनके वजन की वजह से ये चीन के यूज़र्स को बेहद प्यारे लग रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -