...जब सुषमा स्वारज ने पाकिस्तानी लड़की से कहा कि बेटियां तो सबकी सांझी होती हैं!
वहीं विदेश मंत्री ने भारतीय संस्कृत का परिचय देते हुए लिखा कि वे आलिया के लिए चिंतित थीं क्योंकि बेटियां तो सबकी होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवे एक और ट्वीट में लिखती हैं कि उन्हें बहुत खुशी हुई. वे आगे लिखती हैं कि उनकी बात सुषमा स्वराज से हुई और विदेश मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनका समूह सही-सलामत वापस लौट जाएगा.
इसमें पाकिस्तान से 19 लोगों का एक दल हिस्सा लेने आया था. उनकी वापसी की तय तारीख 4 अक्टूबर थी.
इसके जवाब में आलिया ने लिखा कि उन्हें सुषमा स्वराज की बेटी कहलाने का हक मिला है और इससे ज़्यादा उन्हें क्या चाहिए. आलिया ने आगे जानकारी दी की उनका दल सही सलामत पाकिस्तान पहुंच गया है.
आलिया नाम की पाकिस्तानी लड़की ने एक ट्वीट में कहा कि भारत में मेहमानों को भगवान माना जाता है.
बीते 1 अक्टूबर को अगाज ए दोस्ती की अलिया हरिर ने सुषमा स्वराज से बात की. विदेश मंत्री ने उन्हें सुरक्षित वापस भेजने का भरोसा दिलाया.
पाकिस्तानी लड़कियों के घरवाले उनपर तुरंत वापस आने का दबाव बनाने लगे.
लेकिन भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उनके लौटने की तारीख पर खतरे के बादल मंडराने लगे.
ऐसी स्थिति में भारत की गर्ल्स फॉर पीस ग्रुप की पाकिस्तानी लड़कियों को तुरंत स्पेशल सिक्योरिटी दिलावाई.
पाकिस्तानी यूथ डेलिगेशन ने विदेश मंत्री के इस कदम की जमकर तारीफ की है.
बीते 27 सितंबर को चंडीगढ़ में हुए ग्लोबल यूथ पीस फेस्टिवल हुआ था.
आतंकी हमलों और सर्जिकल स्ट्राइक से भारत-पाक में उपजे तनाव के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस प्रयास ने तपाते रिश्तों में बारिश के बूंदों का काम किया हैृ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -