शूटिंग के बीच दबंग खान एक्ट्रेस जैकलीन के साथ बाइक चलाते दिखें, देखें तस्वीरें
'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के दबंग खान अपनी आने फिल्म 'रेस 3' के लिए जम्मू-कश्मीर में पहुंचे हैं. इस दौरान सलमान ने वादियों का लुत्फ उठाया साथ ही बाइक भी चलाई. इस सफर में उनका साथ फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने दिया.
फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
'किक' की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है.
इससे पहले दोनों को 'हैंगओवर' गीत में रोमांस करते हुए देखा गया था और अब दोनों 'रेस 3' के एक रोमांटिक ट्रैक के लिए साथ आए हैं.
घाटी में जैकलिन फर्नांडीज पहली बार शूटिंग कर रही हैं लेकिन सलमान इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' के लिए यहां शूट कर चुके हैं.
सोनमर्ग की वादियों में दोनों फिल्म के एक रोमांटिक गीत की शूटिंग कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट 'रेस 3' की शूटिंग के लिए जम्मू के सोनमर्ग पहुंचे हैं.
यह जगह जम्मू के कारगिल की हैं जहां साल 1971 में पाकिस्तान और भारत के बीच लड़ाई हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -