ब्राजील में 'Sao Paulo' फैशन वीक की रही धूम, यहां हैं फैशन शो की तस्वीरें
फैशन वीक में हिस्सा लेने आए कई मॉडल्स ने Agua de Coco ब्रांड को अपनी पहली पसंद बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फैशन वीक की खास बात है कि यहां पर पहनी जाने वाली कई ड्रेसेज को ब्राजील में बंद कैदियों ने बनाया हैं.
Sao Paulo फैशन वीक में Osklen और Samuel Cirnansck की ड्रेस का धमाल रहा.
ब्राजील के एक जेल के पुलिस ऑफिसर ने कहा, हमें विश्वास हैं कि कला ही कैदियों की जिंदगी बदल सकती है.
तस्वीर में मॉडल ने जो काले रंग की ड्रेस पहन रखी है उसे बहुत अलग तरीके से डिजाइन किया गया है.
Amir Slama का खुद का भी एक बेहतरीन ब्रांड हैं.
इस फैशन वीक में Amir Slama और दूसरे डिजाइनरों की ड्रेस को मॉडल्स ने पहनकर रैंप वॉक किया.
जनसंख्या के हिसाब से देखें तो ये काफी बड़ा शहर हैं और काफी मशहूर हैं.
ब्राजील में Sao Paulo फैशन वीक में कई मॉडल के साथ ही स्टार्स भी इस फैशन वीक में रैंप कर जलवा बिखेरते देखे गए. फैशन वीक का यह 45वां संस्करण हैं. बता दें कि Sao Paulo ब्राजील के एक शहर का नाम हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -