In Pics: एक्ट्रेस सोनल चौहान जिम से बाहर निकलते वक्त हुईं कैमरें में कैद
खबरों की मानें तो 'फाइव शेड्स ऑफ लव' का थीम इरॉटिक फिल्म फ्रेंचाइजी 'फिफ्टी शेड्ट ऑफ ग्रे' से इंस्पायर होगा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस एल्बम के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पांच म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट करेंगे. इनमें से दो में सोनल चौहन लीड रोल निभाएंगीं. बताया जा रहा है कि पहले दो सॉन्ग्स की शूटिंग लंदन में होगी क्योंकि इन रोमांटिक सॉन्ग को शूट करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान को जिम के बाहर स्पॉट किया गया. वो इस दौरान स्पोर्टी लुक में दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीर में वो फैन के साथ सेल्फी खिंचवाती भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनल हॉलीवुड फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से इंस्पायर हो कर एक म्यूजिक एल्बम बनाने जा रही हैं. इस म्यूजिक एल्बम में अभिनेत्री सोनल चौहन और अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस म्यूजिक वीडियो में जुबिन नॉटियाल अपनी आवाज देंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वैसे इन दिनों सोनल चौहान जे.पी. दत्ता की फिल्म 'पलटन' की शूटिंग कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस तस्वीर में एक फैन उनके पास आता हुआ दिख रहा है. जो उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पहली बार सोनल चौहान किसी म्यूजिक एल्बम में काम करने वाली हैं. इस वीडियो को फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा डायरेक्ट करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जिसके बाद वो कार का दरवाजा खोलकर जाती दिख रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -