ऋतिक से लेकर बिग बी तक, जानिए इन बड़े सितारों की पहली सैलरी कितनी थी?
पिछले कई सालों से हिंदी फिल्म इडस्ट्री दिन रात तरक्की कर रही हैं. इस इंडस्ट्री ने कई न्यूकमर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है और कई की मेहनत रंग भी लाई है और आज वे बॉलीवुड के नामी स्टार्स हैं. हालांकि शुरुआत में कुछ के पास एक अच्छी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं. फिर भी जीरो से शुरूआत कर ये हीरो बन जाते हैं और अपने नाम का डंका बजवाते हैं. आईए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों की पहली सैलरी के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चोपड़ा ने भारत में ही नहीं दुनिया भर में नाम कमाया है. उन्हें उनकी पहली पेमेंट 5 हजार रुपये मिली थी. जिसे उन्होंने अपनी मां को दिया था
अक्षय कुमार का करियर सफर एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह है. बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय ने बैंकॉक के एक रेस्तरां में शेफ और वेटर के रूप में काम किया था. उन्हें 1500 रुपये वेतन मिलता था. लेकिन वह इस नौकरी से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया और एक एक्टर के रूप में एक नया कैरियर शुरू किया.
एक्टर और पॉलिटिशियन रहे धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है. जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो उन्हें उनके रोल के लिए सिर्फ 500 रुपये दिए गए थे.
अनिल कपूर की बेटी, सोनम कपूर फिल्मों में आने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल कर सकती थीं. लेकिन वह एक विवेकशील व्यक्ति के रूप में सीखना चाहती थी इसलिए उन्होंने संजय लीला बंसाली के असिस्टेंड के रूप में काम किया. ऐसी भी खबर है कि जब वह एक सहायक के रूप में काम कर रही थी, तब वह मेट्रो से लोकेशन पर जाती थीं. इस नौकरी से उन्हें 3 हजार रुपये सैलरी मिलती थी.
रणदीप के फेमस रोल में सरबजीत, हाइवे, किआक, और कई शामिल हैं. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ऑस्ट्रेलिया में एक चीनी रेस्तरां में काम करते थे. वह प्रत्येक डिलीवरी के लिए $ 8 प्रति घंटा और $ 1.3 कमाते थे.
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में आने से पहले कोलकाता शहर में एक शिपिंग फर्म के साथ काम करते थे फर्म में उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 500 रुपये मिले थे.
फेमस डायरेक्टर और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए ऑलटाइम फेवरेट होस्ट, रोहित शेट्टी बॉलीवुड की हिट मशीन हैं. सिंघम, सिम्बा, चेन्नई एक्सप्रेस और कई और फेमस फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. अपना कैरियर शुरू करने से पहले वह फिल्म निर्माता कुकू कोहली के सहायक निर्देशक के रूप में काम करते थे. वह रोज 35 रुपये मिनिमम अमाउंट कमाते थे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए मनोज वायपेयी ने काफी संघर्ष किया. मनोज वाजपेयी ने बैरी जॉन को नाटकों के निर्देशन में सहायता करते थे जिससे उन्हें 1200 रुपये वेतन मिलता था.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने लगान, तारे ज़मीन पर, गजनी, पीके, 3 इडियट्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. आमिर ने एक एक्टर के रूप में अपना कैरियर शुरू करने से पहले एक सहायक निर्देशिक के रूप में काम किया था. इससे वह 1000 रुपये कमाते थे.
बॉलीवुड के रोमांस किंग, शाहरुख खान ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. SRK को अपना पहला वेतन सिर्फ 50 रुपेय मिला था. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने आगरा में ट्रेन का टिकट लेने के लिए ये पैसे खर्च कर दिए थे क्योंकि वह ताजमहल देखना चाहते थे.
लीजेंडरी एक्टर इरफान खान हाल ही में हमेशा के लिए हमे अलविदा कह गए थे. एक्टिंग में आने से पहले इरफान खान एक टीचर थे. वह छात्रों को पढ़ाते थे और उनसे 25 रुपये प्रति स्टूडेंट मिलता है. बेहद कम से शुरुआत करने वाले इरफान खान ने अपने समर्पण और दृढ़ता के माध्यम से अपना नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर बनाने में कामयाबी हासिल की थी.
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर हृतिक रौशन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे उन्हें 100 रुपये सैलरी मिलती थी. हृतिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इन पैसों को खिलौने खरीदने में खर्च कर देते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -