ये हैं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
23 फरवरी 2018 को रिलीज हुई 'सोनू की टीटू की स्वीटी' भी 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाने में सफल रही थी. फिल्म की कुल कमाई 108 करोड़ 95 लाख रूपये थी. साथ ही फिल्म में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ, नुसरत भरूचा, इशिता राज शर्मा, दीपिका अमीन और पवन चोपड़ा नज़र आए थे. तस्वीर: इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘राजी’ 11 मई 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 17 हफ्तों में 123 करोड़ 84 लाख की कमाई की. तस्वीर: इंस्टाग्राम
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'रेस 3' 15 जून 2018 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म 12 हफ्तों में 166 करोड़ 40 लाख की कमाई कर चुकी है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
किसी भी फिल्म को कितनी सफलता हासिल हुई है ये बात इस पर निर्भर करता है कि फिल्म ने कितनी कमाई की हैं. इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म में स्टोरी लाइन और सितारों की परफॉर्मेंस भी मायने रखती हैं. लेकिन कमाई के जरिए आप जान सकते हैं कि फिल्म किस लेवल पर है. आज हम आपको साल 2018 की कुछ ऐसी टॉप फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो अब तक कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 32 सप्ताह में तकरीबन 302 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की. तस्वीर: इंस्टाग्राम
फिल्म 'बागी-2' ने भी अच्छी खासी कमाई की थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 23 हफ्तों में 164 करोड़ 40 लाख की कमाई की. फिल्म में मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, दीपक डोबरियाल, प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार और रणदीप हुड्डा अभिनय करते दिखे थे. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इसमें सबसे पहला नाम आता है संजय दत्त की बायोग्राफिक फिल्म 'संजू' का. 29 जून 2018 को रिलीज हुई फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. फिल्म ने 10 हफ्तों में 342 करोड़ 53 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म में रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, करिश्मा तन्ना, अनुष्का शर्मा और जिम सार्भ नज़र आए थे. तस्वीर: इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -