In Pics: देखते ही देखते दिल्ली की रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जानें कैसे
जिसके बाद आनन फानन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर को आग बुझाने पर लगाया गया. (तस्वीर: एफपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई-17 है. (तस्वीर: एफपी)
आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर में बंधे ड्रम के जरिए पानी गिराया गया. (तस्वीर: एफपी)
इस भीषण आग की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा. आसपास रहने वाले लोगों ने जागकर और घरों से बाहर खुले आसमान में रात गुजारी. (तस्वीर: एफपी)
बता दें कि यह इलाका दिल्ली के सबसे बड़े मॉल सेलेक्ट सिटी मॉल के नज़दीक स्थित है. (तस्वीर: एफपी)
आग की वजह से आसपास का पूरा इलाका काले धुंए की गुब्बार की चादर में लिपटा गया था, जिसे काफी दूर से ही देखा जा सकता था. (तस्वीर: पीटीआई)
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार शाम को एक रबर फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई थी जिसपर पूरे 17 घंटे बाद काबू पाया जा सका. इस घटना पर एक अधिकारी का कहना है कि आग में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है. (तस्वीर: एफपी)
पूरी रात दमकल विभाग के अधिकारी और प्रशासन आग बुझाने में जुटे रहे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. (तस्वीर: पीटीआई)
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 35 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. (तस्वीर: पीटीआई)
अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह आग लगी थी वहां सड़कें संकरी थी जिससे दमकल की गाड़ियों को पंहुचने में काफी दिक्कत हो रही थी और वक्त भी ज्यादा लग रहा था. (तस्वीर: एफपी)
यहां तक कि रह रहें लोग अपने कीमती सामानों तक को भी समेटने लगे थे. (तस्वीर: पीटीआई)
पुलिस का कहना है कि मालवीय नगर में संत निरंकारी स्कूल के पास खड़े एक ट्रक में पहले आग लगी, जिसके बाद आग फैल गई. (तस्वीर: एफपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -