पहला शेड्यूल पूरा कर मसूरी पहुंचे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के स्टार्स, देखें तस्वीरें
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के मेकर्स ने अनाउंसमेंट कर दिया है कि शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. देहरादून में शूट खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही फिल्म के स्टार्स टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया मसूरी चले गए थे. जहां की तस्वीरों को फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, दूसरी तस्वीर में तो वो एकदम परी की तरह दिख रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम- अनन्या पांडे)
बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में 23 नवंबर 2018 को रिलीज़ हो रही है.
फिल्म के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मसूरी की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर पर कुछ इस तरह लिखा, टाइगर जैकी श्रॉफ मसूरी में बंदरों के साथ घुलने-मिलने की कोशिश कर रहा है.
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, सूरज की लालिमा से मेरा चेहरे और नाक का रंग चमक उठा. (तस्वीर: इंस्टाग्राम- अनन्या पांडे)
इसके साथ ही फिल्म की दूसरी अदाकारा तारा सुतारिया ने भी अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मसूरी मॉर्निंग. (तस्वीर: इंस्टाग्राम- तारा सुतारिया)
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने भी फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, हम लोग तैयार हैं.. स्टूडेंट ऑफ द इयर 2. (तस्वीर: इंस्टाग्राम - पुनीत मल्होत्रा)
वहीं देहरादून में जिस कॉलेज में पहला शूट हुआ उसकी तस्वीर अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने कॉलेज की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “स्कूल के बाहर, धन्यवाद देहरादून, बहुत प्यार देने के लिए ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का पहला शेड्यूल खत्म.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -