तस्वीरों में देखें, दुनिया के दो बड़े नेताओं किम और ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सिंगापुर के होटल कैपेला में मुलाकात की. इस मौके पर दोनों ने बेहद गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया उसके बाद दोनों बातचीत के लिए होटल के एक कमरे में पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रंप और किम जोंग उन के बीच बैठक में ट्रंप ने कहा- उम्मीद है बातचीत सकारात्मक होगी, दोनों देशों के संबंध बेहद अच्छे होंगे.
वन टू वन मुलाकात के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई.
बातचीत शुरू करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दोनों देशों के संबंध अच्छे होंगे. वहीं किम जोंग उन ने कहा कि आपसे मिलना इतना आसान नहीं था. मुझे खुशी है कि हम सारी दिक्कतों को हटा कर मिल रहे हैं.
बता दें कि ट्रंप और किम जोंग उन के बीच परमाणु परीक्षण को लेकर लंबे समय से तल्खी रही है.
दोनों नेताओें ने होटल की बालकनी में पहुंचकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को ‘बैरी और पराजित’ करार दिया और कहा कि ‘हम ठीक हो जाएंगे.’
ट्रंप और किम जोंग उन के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई.
आमने-सामने सीधी मुलाकात के बाद कैपेला होटल की बालकनी में ट्रम्प और किम जोंग उन साथ में चहलकदमी करते भी नज़र आये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -