Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN PICS:... तो ये हैं वो प्लेयर्स जिनकी वजह से बढ़ने वाली है सेलेक्टर्स की मुश्किलें !
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल पंजाब की ओर से रणजी खेल रहे हैं. कौल इस रणजी सीजन में 3 बार 5 विकेट के साथ 27 विकेट ले चुके हैं. पंकज सिंह, विराट के अंडर में U-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं. ( Picture Credit- Facebook )
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए अभी भारतीय टीम का चयन होना बाकी है. रणजी ट्राफी के मैचों में कई प्लेयर्स अपने शानदार परफॉरमेंस के जरिए भारतीय टीम में आने का दावा ठोक रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में जाने आखिर कौन हैं वो प्लेयर्स जिनकी वजह से बढ़ने वाली हैं सेलेक्टर्स की मुश्किलें...!
पहली बार रणजी सीरीज में खेल रहे राहुल सिंह ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है. सर्विसीज की ओर से खेलते हुए राहुल ने 96.53 की औसत से 581 रन बनाए हैं. ( Picture Credit- Profile )
रिषभ पंत U-19 भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रणजी मैचों में पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. रिषभ इस रणजी सीजन में 5 मैचों में 799 रन बना चुके हैं. पंत का एक पारी में हाईएस्ट स्कोर 308 रन रहा है. (Picture Credit- PTI )
राजस्थान की ओर से रणजी मैच खेल रहे तेज गेंदबाज पंकज सिंह अब तक 28 विकेट ले चुके हैं. पंकज सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ( Picture Credit- AFP )
लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे पंजाब रणजी टीम के कप्तान युवराज सिंह भी शानदार फॉर्म में हैं. युवराज ने इस सीजन 260 रनों की शानदार पारी खेली है. युवराज सिंह 2 शतकों समेत 672 रन बना चुके हैं. ( Picture Credit- AFP )
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -