Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीरों में: जब देश की बेटियों के बचाव में रात 12 बजे इंडिया गेट पहुंचे राहुल, प्रियंका और वाड्रा
उन्नाव-कठुआ की घटना के खिलाफ महिला कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने देश भर में 17 अप्रैल को काला दिवस के तौर पर मनाने का एलान किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी के साथ इस मार्च में प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे. इंडिया गेट पहुंच कर प्रियंका गांधी समेत कई कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए. इस दौरान थोड़ी अफरा तफरी भी देखने को मिली जिससे प्रियंका गांधी नाराज भी नजर आईं. इस मार्च में अशोक गहलोत, रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल जैसे कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद थे.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़की ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार और उसके पिता को जेल में मरवाने का आरोप लगाया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की मासूम से रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. आठ साल की बच्ची को जनवरी में एक हफ्ते तक कठुआ जिला स्थित एक गांव के एक मंदिर में बंधक बना कर रखा गया था और उससे छह लोगों ने कथित तौर पर रेप किया था. इस मामले को लेकर आरोपियों को गिऱफ्तारी को लेकर जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
मार्च के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा तो ठीक है लेकिन इस समय सबसे ज्यादा हमले बेटियों पर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इस दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि अपराधियों को इससे सबक मिले. राहुल ने ये भी कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हमले बढ़ रहे हैं और आज महिलाओं को बाहर निकलने में भी डर लग रहा है.
उन्नाव और कठुआ रेप कांड के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी आधी रात को पूरी ताकत के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरे. पूरे दल-बल के साथ कांग्रेस दफ्तर 24 अकबर रोड से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में नाकाम रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -