PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
इन कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायक के पुत्र को टिकट दिए जाने पर बीजेपी में परिवारवाद होने का आरोप लगाया है. इन कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा लेकर घोषित प्रत्याशी सौरभ श्रीवस्तव और इनकी माँ वर्तमान विधायक डा ज्योत्सना श्रीवास्तव का पोस्टर जलाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर समय अनुशासन का दम भरने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब पार्टी में परिवारवाद होगा तब कमल कहां बचेगा.
पीएम मोदी के संसदीए क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता का अपनी पार्टी के खिलाफ ही विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी के ये कार्यकर्ता कैंट विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी को दिए गए टिकट का विरोध कर रहे हैं.
इतना ही नहीं कल यानी 27 जनवरी को जब केशव प्रसाद मौर्या, ओम माथुर और सुनील ओझा काशी क्षेत्र की बैठक में भाग लेने वाराणसी आए तो उन्हें भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि सौरभ श्रीवास्तव की छवि बहुत खराब है और उससे टिकट वापस लेकर किसी अच्छे उम्मीदवार को टिकट दिया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -