केपटाउन टेस्ट: मेजबानों को पवेलियन भेजने वाले भुवनेश्वर ने दिया वो बयान जिससे पलट सकता है मैच
भुवनेश्वर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘हां, हमने दक्षिण अफ्रीका को थोड़े ज़्यादा रन दे दिये. मुझे लगता है कि उन्होंने 25-30 रन ज़्यादा बना लिये.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेपटाउन टेस्ट के पहले दिन की पहली पारी में 19 ओवरों में 87 रन देकर चार विकेट लेने वाले भारत के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 30 रन ज्यादा दे दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 286 रन तक पहुंच गई.
मेजबान टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 12 रन था. जिसके बाद एबी डिविलियर्स (65) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (62) की साझेदारी ने टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि हर घंटे के खेल में ऐसे 2-3 ओवर थे जहां हमने आसानी से बाउंड्रिज़ गंवाईं. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सुधार कर सकते हैं. आपको बता दें कि इतने रन किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में मेजबानों की टीम 286 रनों पर ऑल आउट हो गई है, वहीं भारत ने भी पहले दिन का खेल समाप्त होने के पहले 28 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -