Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीरें: मुंबई में भारी बारिश का कहर, सीएम उद्धव ठाकरे ने की लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील
दक्षिण मुंबई में आज बारिश ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया. 46 साल बाद अगस्त के महीने में ऐसी बारिश हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण भायखला स्टेशन के बीच 2 लोकल ट्रेनें फंस गई हैं. सीएसटी से कर्जत जाने वाले 150 यात्रियों को रेलवे कर्मचारियों ने बचाया, लेकिन अभी भी दोनों ट्रेनों में सौकड़ो लोग फंसे हुए हैं.
मुंबई में लगातार भारी बारिश और आंधी-तूफान से स्थिति चिंताजनक हो गई है. कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है. ज्यादातर इलाको में जलभराव हो गया है. मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
लगातार भारी बारिश के कारण सड़को पर जलभराव हो गया, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. भारी जलभराव के कारण कई जगहों पर गाड़ियां फंस गई.
मौसम विभाग ने मुंबई में कल भी भारी बारिश की आशंका जताई है. उधर सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है.
भारी बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ लोग बारिश का लुत्फ उठाते भी दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -