आराम से कीजिए इन खूबसूरत देशों की सैरः भारतीयों को नहीं VISA की जरूरत
दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं, जहां हर किसी को घूमने का मन होता है. ऐसे में अगर आप भी छुट्टियां एंजॉए करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए आप टिकट खरीदेंगे और उस देश में पहुंच जाएंगे. आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो अपने यहां के फॉरेस्ट रिजर्व के लिए फेमस हैं. इन दोनों आइसलैंड देशों में भारतीय बिना किसी वीजा झंझट के बड़े ही आराम से 3 महीनों तक रह सकते हैं.
नेपाल के पहाड़ी इलाको में सफर करने का दिल हो तो बस नेपाल की तरफ बढ़ चलिए. नेपाल में प्रवेश पाने के लिए आपके पास कोई भी फोटो आइडी होनी चाहिए. आपको बता दें कि नेपाल के अलावा किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरुरी है.
मॉरिशस के सी फूड की तो बात ही कुछ और है. मॉरिशस में आप बिना वीजा के 60 दिन बिता सकते हैं.
मकाउ विश्व के अमीर देशों में से एक है. मकाउ भी भारत के लोगों को बिना वीजा के अपने देश में आने की इजाजत देता है. यहां पर मकाऊ टॉवर, लाइटहाउस, सेंट डॉमिनिक चर्च, और मंदारिन हाउस फेमस लैंडमार्क हैं.
जमैका जाने के लिए भी आपको किसी प्रकार के वीजा की कोई जरुरत नहीं है. बस आपको अपना पासपोर्ट लेना है और जमैका के लिए उड़ान भरनी है. यहां के रिवर फॉज और बीचेस काफी फेमस हैं.
हांगकांग जैसे खूबसूरत देश में भला कौन नहीं घूमना चाहेगा. अगर आप हांगकांग जाने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए हांगकांग में 14 दिनों तक आप बिना वीजा के रह सकते हैं.
फिजी को एक परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. 'बीच' से भरे सुंदर देश फिजी जाने के लिए आपको वीजा की झंझट में नहीं पड़ना है. अगर आपको फिजी जाना है तो बस तैयारियां शुरु कर दीजिए.
प्राचीन मंदिरों के देश भूटान जाने के लिए भी आपको किसी प्रकार के वीजा की कोई जरुरत नहीं है. पासपोर्ट लीजिए और सीधे भूटान की सैर कर आइए. पहाड़ों के बीच बसा भूटान देश प्रकृति के काफी करीब है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -