भारतीय मूल की चायवाली ने ऑस्ट्रेलिया में जीता बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
दरअसल 26 साल की उपमा अपनी चाय के लिए मशहूर हैं. वैसे तो वे पेशे से वकील का काम कर रही हैं लेकिन दो साल पहले चाय के प्यार में उन्होंने ये नया काम शुरू किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाय के सहारे वे दुनियाभर को भारत की संस्कृति से परिचित कराती हैं, इसमें उन्हें बहुत मज़ा आता है. उपमा ने शानदार चाय बनाने की कला अपने दादा जी से सीखी है.
उपमा अभी भी वकील का काम कर रही हैं और इसके साथ वे लोगों को अपनी शानदार चाय पिलाने के लिए आसानी से समय निकाल लेती हैं.
इंडिया ऑस्ट्रेलिया बिजनेस कम्युनिटी अवॉर्ड्स (IABCA) ने साल 2016 के लिए उपमा को उनके चाय के बिजनेस के लिए बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है.
वे चाय को लेकर ऑस्ट्रेलिया में इतनी मशहूर है कि वे वहां 'द आर्ट ऑफ चाय' के नाम से वर्कशॉप्स चलाती है जिसमें वे लोगों को चाय बनाना सिखाती हैं.
उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपना नु्स्खा पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया. इससे उनके चाय के नुस्खे घर-घर पहुंच रहे हैं.
भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई लड़की उपमा वृद्धी ने एक ऐसे काम के लिए बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है जिससे आपको भी जीत की राह पर निकलने का आइडिया मिलेगा.
दरअसल उनके दादा ने ही उन्हें सही मात्रा में अयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से चाय बनाना सिखाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -