चुनाव प्रचार के दौरान डॉनल्ड ट्रंप का भारत से प्यार दुनिया देख चुकी है और अब ट्रंप जल्द ही भारतीय गानों के मुरीद भी बन जाएंगे. ये तस्वीरें व्हाइट हाउस के बाहर की हैं. जहां दिन रात शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है.
2/7
आपको बता दें कि सुरेश मुकुंद ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ने ही उन्हें ये मौका दिलवाया जो खुद इस डांस परफॉर्मेंस का हिस्सा है.
3/7
बॉलीवुड गानों की धुन पर डांसर्स की परफॉर्मेंस को यादगार बनाने के लिए मुंबई के नालासोपारा का एक कॉरियोग्राफर न्यूयॉर्क में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. सुरेश मुकंद ने सात मिनट की इंडियन क्लासिकल डांस और बॉलीवुड डांस को मिलाकर स्पेशल परफॉमेंस तैयार की है.
4/7
यूएस केपिटोल के वेस्ट लॉन में होने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया की बड़ी हस्तियों के साथ लाखों लोग मौजूद रहेंगे और दुनिया भर में इसका सीधा प्रसारण होगा. इंडिया वाले दुनिया के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं.
5/7
बालीवुड डांस की ये परफॉर्मेंस 19 जनवरी को यूएस के समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे होगी. मुकुंद पिछले तीन दिनों से 30 कलाकारों को डांस सिखा रहे हैं.
6/7
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दो दिन बाद यानी 19 जनवरी शपथ लेने वाले हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर से कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी. खबरों के मुताबिक ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के गानों पर डांस भी देखने को मिलेगा.
7/7
पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई इस डांस ट्रूप को लीड करेंगी. मनस्वी ममगई 2010 में मिस इंडिया रह चुकी हैं और रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन की इंडिया एम्बेसडर हैं. डॉनल्ड ट्रम्प भी रिपब्लिकन हैं. मनस्वी बताती हैं कि बॉलीवुड के रंग में रंगे समारोह को देखकर ट्रंप भी हैरान रह जाएंगे.