बेशर्मी की हद, अब ड्रेस को लेकर भारतीय कप्तान मिताली राज को किया गया ट्रोल!
ट्रोलर ने मिताली के कपड़े को लेकर सवाल खड़े किए और लिखा कि उसने मिताली से ऐसे कपड़े पहनने की उम्मीद नहीं की थी और ऐसे कपड़ों की वजह से मिताली फैंस की इज़्जत खो देंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिताली की अगुआई में इसी साल महिला विश्व में टीम ने बेहतरीन प्रर्दशन किया और फाइनल तक का सफर तय किया.
यह पहली बार नहीं है जब मिताली को उनके ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी मिताली ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके ड्रेस पर पसीना उभर आया था. इसे लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया था. बताते चलें कि सोशल मीडिया धीरे-धीरे ट्रोलिंग का गढ़ बनता जा रहा है और महिलाओं के लिए तो स्थिति और भी गंभीर है लेकिन राहत की बात ये है कि इस दौरा की महिलाओं ने ऐसे ट्रोल्स को जमकर पटखनी दी है और उन्हें वही करके जवाब दिया है जिससे उन्हें सबसे ज़्यादा दिक्कत है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.
मिताली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
यहां से आगे देखें मिताली की चंद और सोशल मीडिया तस्वीरें-
अपने 18 साल के क्रिकेटिंग करियर में मिताली 186 वनडे मैच खेल चुकी है जिनमें 51.58 के औसत से 6190 रन बनाए हैं.
जोधपुर की मिताली ने अपना वनडे डेब्यू 26 जून 1999 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
इस स्लाइड की पहली तस्वीर के लिए उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया गया.
महिला टीम की इस कामयाबी पर एक तरफ पूरे देश ने उन्हें सराहा लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन महिला क्रिकेटरों के पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट किए हैं.
तीन दिसंबर 1982 को जन्मीं मिताली 34 साल की हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को अक्सर आपने सीधे-सादे अंदाज़ में देखा होगा. वे या तो क्रिकट और स्पोर्ट्स के आउटफिट में दिखती हैं या फॉर्मल कपड़ों में लेकिन इन दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को अपने एक और साइड से परिचित कराया है. ट्विटर पर 234,000 फॉलोअर्स की मालकिन मिताली ने अपने दोस्तों के साथ ली गई ये सेल्फी ट्वीट की है जिसे ये लिखे जाने तक 15,000 लाइक्स, 11,000 रीट्वीट्स और 2,000 कमेंट्स मिले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -