सवर्णों का भारत बंद: बिहार के अलग-अलग जिलों में यूं दिखा असर
आज आरक्षण के खिलाफ सवर्णों ने सोशल मीडिया के जरिए जो भारत बंद बुलाया उसका सबसे ज्यादा असर बिहार में ही देखने को मिला. आरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, छपरा, पटना सहित बिहार के करीब एक दर्जन जिलों में दिनभर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया. हिंसा के इस तांडव के सामने नीतीश कुमार की पुलिस और प्रशासन बेबस नजर आया. गृह मंत्रालय ने एक दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं पटना के भी कई क्षेत्रों में मार्ग जाम किया गया. बंद समर्थकों का कहना है कि सभी जातीय समूहों में निर्धन लोग शामिल हैं. ऐसे में आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू किया जाना चाहिए. इस बीच बंद को देखते हुए राजधानी पटना के अधिकांश निजी स्कूलों को बंद रखा गया.
फिर मुजफ्फरपुर शहर में भी सवर्णों के एक वर्ग के भारत बंद के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे. आरक्षण के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और टायर जलाकर आक्रोश जताया.
भारत बंद के दौरान गया में बड़ा हंगामा हुआ. उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. हंगामा कर रहे लोग पुलिस पर पत्थर फेंक रहे थे, जब पथराव ज्यादा बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की.
इनके साथ ही दरभंगा में बंद का असर देखने को मिला जिसका असर सड़क ही नहीं नेशनल हाईवे पर भी दिखा. इन जगहों पर भी आगजनी की कई सारी घटना हुई.
छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर भी समर्थकों ने होर्डिंग उखाड़ते हुए आगजनी की और बंद को सफल बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की. इसी के चलते दुकानें बंद करा दी थी और निजी स्कूल भी बंद रहे. जिले में अधिकतर जगह दलित छोड़ कर सभी जातियों के लोगों ने बंद में हिस्सा लिया. एन एच 90 और एस एच 73 पर सन्नाटा पसरा रहा.
बिहार के भोजपुर में बंद समर्थकों ने एन एच 84 आरा बक्सर मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम कर दिया. इतना ही नहीं बंद समर्थको ने आरा रेलवे स्टेशन पर पटना बक्सर पैसेंजर ट्रेन को भी रोक दिया था. आरा में भारत बंद के दौरान झड़प भी हुईं है. प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की गई. हंगामे में 6 से 7 पुलिस वालों के भी घायल होने की खबर है. वहीं आरा में बवाल के बाद धारा 144 लागू कर दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -