InPics: देश के इन शहरों में चल रही है मेट्रो ट्रेन, जानें कब हुई थी शुरुआत
दिल्ली के सटे कारोबारी शहर हरियाणा के गुरुग्राम में भी मेट्रो रफ्तार पकड़ चुकी है. हालांकि इस शहर में कुछ दूर तक दिल्ली मेट्रो अपने ट्रेक पर दौड़ती है तो वहीं लगभग 11.7 किलोमीटर तक गुरुग्राम रेपिड मेट्रो ट्रेक मौजूद है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता और दिल्ली के बाद मेट्रो साल 2011 में बेंगलूरू पहुंच गई. हालांकि अभी बेंगलुरू में मेट्रो केवल 42 किलोमीटर के इलाके में ही दौड़ती है. लेकिन यहां मेट्रो के विस्तार का काम तेजी से चालू है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो ने साल 2002 में रफ्तार पकड़ी. 231 किलोमीटर के इलाके में फैले इस मेट्रो ट्रेन के नेटवर्क को देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क माना जाता है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
हिन्दुस्तान के पुराने शहरों में शुमार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो ट्रेन की सुविधा साल 1984 से मौजूद है. शहर के तकरीबन 27.22 किलोमीटर तक फैला ये मेट्रो नेटवर्क देश का सबसे पुराना मेट्रो नेटवर्क है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
देश की आर्थिक राजधानी और माया नगरी के नाम से मशहूर शहर मुंबई में भी मेट्रो का विस्तार हो चुका है. यहां साल 2014 में मेट्रो को रफ्तार मिली. हालांकि अभी शहर में मेट्रो की एक लाइन ही चालू है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
आज भारत में कई ऐसे शहर हैं जहां मेट्रो ट्रेन की सुविधा मौजूद है. महानगरों में अब मेट्रो लाइफ लाइन कही जाने लगी है. इसकी मुख्य वजह है आम लोगों की मेट्रो पर निर्भरता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस शहर में मेट्रो सुविधा को शुरू किया गया है. आइए हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी अहम जानकारी.(फोटो-गूगल फ्री इमेज)
नवाबों और तहजीबों का शहर कहे जाने वाला लखनऊ भी उन शहरों की लिस्ट में शामिल है जहां आज मेट्रो अपनी रफ्तार तेजी से पकड़ती है. हालांकि अभी पहले चरण का ही काम पूरा हुआ है लेकिन विस्तार का काम तेजी से चल रहा है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
कोच्चि में पिछले साल ही मेट्रो की सेवा को हरी झंडी दिखाई गई. यहां मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है. खास बात ये है कि कोच्चि मेट्रो देश की पहली ऐसी मेट्रो है जिसे रेल, सड़क और जल परिवहन के केंद्रों से जोड़ दिया गया है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
चेन्नई के साथ साल 2015 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मेट्रो ट्रेन ने दौड़ना शुरू किया. मेट्रो शहर के करीब 10 किलोमीटर के रूट पर चल रही है. आगे इसका विस्तार होना है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
निजाम का शहर और साइबर सिटी के नाम से मशहूर हैदराबाद में मेट्रो ट्रेन 2017 में पहुंची. फिलहाल हैदराबाद मेट्रो शहर में 30 किलोमीटर तक दौड़ती है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से साल 2015 में यहां मेट्रो दौड़ने लगी. अभी इसकी रफ्तार में तेजी लाने के लिए काम किया जा रहा है. (फोटो-गूगल फ्री इमेज)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -