Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN PICS: फिल्मी पर्दे पर मां और बेटे का किरदार निभाने वाले कलाकारों के असल उम्र के बीच का फर्क
फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (1957) ने सुपरहिट फिल्म दबंग में सलमान खान (1965) और अरबाज खान (1967) की मां का किरदार निभाया था. तीनों कलाकारों के असल उम्र के बीच करीब आठ से नौ साल का फर्क है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म ओम शांति ओम में किरण खेर ने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया था. दोनों की असल उम्र में 10 साल का फर्क है. शाहरुख का जन्म साल 1965 में हुआ तो वहीं किरण खेर 1955 में पैदा हुईं थी.
रीमा लागू ने फिल्मी पर्दे पर शाहरुख खान की मां का भी किरदार निभाया. फिल्म कल हो ना हो में रीमा लागू मां के किरदार में दिखा थीं. शाहरुख खान का जन्म साल 1965 में हुआ था. शाहरुख और दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू के असल उम्र के बीच सात साल का फर्क था.
हिंदी सिनेमा के पर्दे पर फरीदा जलाल, किरण खेर और रीमा लागू जैसी अभिनेत्रियों ने मां के किरदार को शानदार तरीके से निभाया. इन अभिनेत्रियों की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा. आपको जानकर हैरानी होगी की इन दिग्गज कलाकारों ने जिन एक्टर्स के मां का किरदार निभाया, असल जिंदगी में उनके उम्र के बीच बेहद कम फासला रहा है. आइए आपको कुछ ऐसी ही पर्दे पर मां और बेटे का किरदार निभाते कलाकारों की असल उम्र के बारे में बताते हैं.
फिल्म 'जिस देश में गंगा बहती है' में हिमानी शिवपुरी (1960) और गोविंदा ने साथ काम किया था. इस फिल्म में गोविंदा बेटे के किरदार में दिखे थे. गोविंदा का जन्म साल 1963 में हुआ था. इस तरह से पर्दे पर 'मां-बेटे' की असल जिंदगी की उम्र के बीच तीन साल का फर्क था.
फिल्म रंग दे बसंती में किरण खेर (1955) ने आमिर खान की मां का किरदार भी निभाया. आमिर खान का जन्म साल 1965 में हुआ था. दोनों की असल उम्र के बीच के फर्क का अंदाजा आप लगा सकते हैं.
हिमानी शिवपुरी ने भी पर्दे पर सलमान खान की मां का किरदार निभाया. हिमानी का जन्म साल 1960 में हुआ था. इस तरह से उनके और सलमान खान के बीच महज पांच-छह साल का फर्क था.
दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू ने शाहरुख, सलमान और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करते हुए, फिल्मी पर्दे पर उनके मां का किरदार निभाया. फिल्म 'वास्तव' में रीमा लागू ने संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था. संजय दत्त का जन्म साल 1959 में हुआ तो वहीं दिवंगत अभिनेत्री का जन्म 1958 में हुआ था.
फिल्म अदालत में अभिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने वाली वहीदा रहमान ने उनकी मां का किरदार भी निभाया. वहीदा रहमान ने फिल्म नमक हलाल में बच्चन की मां का किरदार निभाया था. वहीदा रहमान का जन्म साल 1938 में हुआ था तो वहीं अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में हुआ.
फरीदा जलाल ने फिल्मी पर्दे पर मां के किरदार को बखूबी निभाया. इनकी एक्टिंग में मां की ममता और स्नेह को लोगों ने खूब पसंद किया. फरीदा जलाल ने फिल्म लाडला और लोफर में अनिल कपूर के मां का किरदार निभाया. आपको बता दें कि फरीदा जलाल का जन्म साल 1949 में हुआ तो वहीं अनिल कपूर का जन्म 1956 में हुआ.
दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू ने कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभाया. सलमान और रीमा लागू की असल उम्र में भी सात-आठ साल का फर्क था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -