एक्सप्लोरर
Intex ने महज 3,899 रु. में उतारा नया स्मार्टफोन, फोन में मिलेगा 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

1/8

इस डिवाइस में 'मातृभाषा' सर्विस भी है जो हिन्दी समेत 21 भाषाओं में कम्यूनिकेशन की सुविधा देता है.
2/8

यह स्मार्टफोन इंटेक्स की वैल्यू एडेड सर्विस जैसे एलएफटीवाई (सिंगल-स्वाइप एक्सेस), डेटाबैक और प्राइम वीडियो को स्पोर्ट करता है.
3/8

इस 4जी डुअल सिम स्मार्टफोन का दावा है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 8-10 दिनों का है और टॉक टाइम छह घंटों का है.
4/8

इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 1 जीबी की रैम है. इसमें 1.3Ghz का क्वाड-कोर 64-बिट मीडियाटेक चिपसेट है. इसकी रोम 8जीबी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
5/8

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के डायरेक्टर निधि मरक डे ने एक बयान में कहा, "हम 2018 की शुरुआत अपने कस्टमर्स को लोकप्रिय 5-इंच के सेक्शन में एक यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं."
6/8

इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है.
7/8

यह एक 4G-VOLTE डिवाइस है, जो एंड्रायड 7 नूगा ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर चलता है.
8/8

भारतीय हैंडसेट मेकर कंपनी इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने हाल ही में किफायती दरों पर 5-इंच का स्मार्टफोन 'एक्वा लायंस टी1 लाइट' 4,449 रुपये में लांच किया.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
