फर्स्ट डेट पर संबंध बनाना हुआ आम, सर्वे में हुआ खुलासा
रिसर्च के निष्कर्ष में पाया गया कि जर्मन महिलाएं जहां सेक्स को लेकर सहज नहीं है वहीं अमेरिकन नहीं फर्स्ट डेट पर सेक्स को किसी पैशन की तरह देखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिसर्च में ये भी पाया गया कि जर्मन पुरुष और कनाडियन महिलाएं सेक्स को लेकर ज्यादा ओपन माइंडिड हैं.
डेटिंग ऐप जोमो के फाउंडर जेंस का कहना है कि लोग सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन को लेकर भी खुलकर बात करने से कतराते नहीं है. वहीं कनाडा के 65 फीसदी पुरुष और 59 फीसदी महिलाएं सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन पसंद नहीं करते.
वहीं 73 फीसदी ब्रिटीश पुरुष और 64 फीसदी अमेरिकन पुरुषों ने फर्स्ट डेट पर सेक्स को स्वीकारा किया.
इन प्रतिभागियों में से 40 फीसदी ब्रिटीश महिलाओं ने फर्स्ट डेट पर सेक्स करने की बात स्वीकारी. वहीं अमेरिका की 50 फीसदी महिलाओं ने इस बात को स्वीकार किया कि फर्स्ट डेट पर सेक्स बुरा नहीं है.
इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या वे फर्स्ट डेट पर सेक्स करते हैं? ये भी पूछा गया कि फर्स्ट डेट पर सेक्स करने के लिए क्या वो कोई प्रोटेक्शन यूज करते हैं या फिर अनसेफ सेक्स करते हैं.
वहीं 72 फीसदी जर्मन के लोगों को फर्स्ट डेट पर सेक्स करने का आइडिया बहुत बढ़िया लगा. वहीं जर्मन की 23 फीसदी महिलाओं ने ही इस बात को स्वीकार किया.
रिसर्च में भाग लेने वाले कुल प्रतिभागियों में से 59 फीसदी ने सेक्स को फर्स्ट डेट पर करने की हामी भरी.
ये सर्वे एक डेटिंग ऐप जोमो द्वारा करवाया गया. जिसमें यूएस, यूके, जर्मनी और कनाडा के 30 हजार लोगों को शामिल किया गया.
आमतौर पर फर्स्ट डेट खत्म होते-होते कपल्स किस कर लेते थे लेकिन अब लोग डेट को लेकर पहले से ज्यादा ओपन हो गए हैं. इतना ही नहीं, वे पहली डेट पर ना सिर्फ सेक्स कर लेते हैं बल्कि सेक्स पर खुलकर बातचीत भी करते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक सर्वे में ये बात सामने आई है. सभी फोटोः गेटी इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -