आज से शुरु होगा IPL 11- मैदान से लेकर उसके बाहर से आईं धड़कने बढ़ाती ये 11 तस्वीरें
वहीं आरसीबी के बोलिंग कोच आशीष नेहरा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के कंधों को मसाज देते नज़र आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख ख़ान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ही आंद्रे रसेल और पियुष चालवा जैसे खिलाड़ियों को मैदान पर मस्ती करते देख सकते हैं.
वहीं एक और तस्वीर में दोनों के साथ टीम के कोच गैरी कर्स्टन भी नज़र आए.
दोनों टीमों के आने से सीजन 11 का रोमांच नई बुलंदियों पर होगा. दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग की शुरुआत आज से होने जा रही है.
शाहरुख ख़ान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को आप इसके कोच जैक कैलिस के साथ देख सकते हैं.
आपको बता दें कि दो साल के बैन के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स और शेन वॉर्न की मेंटॉरशिप वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में वापसी कर ली है. तैयारियों के दौरान मैदान पर धोनी कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए.
इस तस्वीर में आप आरसीबी के पार्थिव पटेल को प्रैक्टिस करते देख सकते हैं.
चेन्नई और रॉयल्स पर स्पॉट फिक्संग का दाग लगा था लेकिन वापसी के बाद उनके समर्थकों का उत्साह ज़रा भी कम नहीं हुआ है. उन्होंने धोनी को पीली जर्सी में देखने के लिये इंतजार किया और इसकी बानगी चेपाक पर प्रैक्टिस मैच के दौरान देखने को मिली जब बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े.
शनिवार से होने जा रही है. चेन्नई और रॉयल्स पर स्पॉट फिक्संग को दाग लगा था लेकिन वापसी के बाद उनके समर्थकों का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ है.
वहीं भारत में डांस का दूसरा नाम प्रभुदेवा ने भी इसकी तैयारी के लिए जमकर पसीने बहाए. उनके साथ को-डांसर भी दिखे जो जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 10 सीजन में क्रिकेट का जितना भी रोमांच आपने देखा उससे कहीं ज्यादा रोमांच 11वें सीजन में देखने को मिलेगा. इसी रोमांच का नज़ारा इसकी ओपनिंग से जुड़ी तैयारियों में भी दिखा. इस तस्वीर में आप तमन्ना भाटिया को ओपनिंग से जुड़ी तैयारी के लिए रिहर्सल करते देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -