IPL 2018: कप्तानी के बाद गंभीर ने सैलरी लेने से किया इंकार, संन्यास की अटकलें भी तेज
उन्होंने कहा , ‘‘गौतम ऐसा व्यक्ति है जिसके लिये सम्मान सर्वोपरि है. वह कोई पैसा नहीं लेना चाहता है कि यह उनका निजी फैसला है. यहां तक कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ही हटना चाहता था.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंभीर एक खिलाड़ी के रूप में सीजन के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे और आईपीएल समाप्त होने के बाद अपने भविष्य पर फैसला करेंगे. गंभीर से मीडिया से बातचीत में कहा , ‘‘मैं नहीं जानता. इस पर फैसला करना अभी मेरे लिये बहुत जल्दी होगी. मुझे इस पर सोच विचार करने दो फिर फैसला करूंगा. मुझे देखना होगा कि मेरा खेल किस दिशा में आगे बढ़ रहा है.’’
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा , ‘‘गौतम ने फैसला किया है कि वह इस सीजन में फ्रेंचाइजी से कोई वेतन नहीं लेगा. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाकी मैचों में खेलने के लिए पैसा नहीं लेगा.’’
आईपीएल इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण अपनी सैलरी न लेना का फैसला किया हो.
दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा. इनमें कप्तान गंभीर केवल 85 रन बना पाए जिसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है. इसके बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.
दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो करोड़ 80 लाख रूपये की अपनी सैलरी नहीं लेना कै फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -