IPL Auction के पहले दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
आईपीएल 2018 का पहले दिन का ऑक्शन खत्म हो चुका है. आठों टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमकर पैसे लुटाए हैं. हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पहले दिन की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के आलराउंडर केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. जाधव को 7.80 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
संजू सैमसन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आए थे. संजू को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
क्रुणाल पांड्या 40 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे. मुंबई के साथ सफर शानदार रहा. देखते ही देखते बोली 8 करोड़ के पार पहुंच गई. उन्हें 8 करोड़ 80 लाख में रॉयल ने खरीदा लेकिन मुंबई ने राइट टू मैच के साथ उन्हें अपने साथ बरकरार रखा.
आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय मनीष पांडे का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. किंग्स और चेन्नई के बीच मनीष को खरीदने की जंग दिखी. अंत में आरसीबी भी मैदान में आई लेकिन मनीष को 11 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
2 करोड़ के बेस प्राइस वाले के एल राहुल के लिए मुंबई और राजस्थान में कड़ी टक्कर देखने को मिली. बीच में हैदराबाद भी ऑक्शन में आई. कीमत बढ़ते-बढ़ते 10 करोड़ के पार चली गई और अंत में 11 करोड़ में किंग्स ने राहुल को अपने साथ जोड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -