IPL Auction: गंभीर, पठान ने छोड़ा शाहरूख खान का साथ, युवी की हुई घर वापसी
अश्विन का बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपए था, लेकिन पंजाब की टीम ने उन्हें 7 करोड़ 60 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपरकिंग्स के आर अश्विन भी आईपीएल 11 में अब किंग्स एलेवेन पंजाब के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
आईपीएल 11 में नई टीम का हिस्सा बनने पर यूसुफ ने ट्वीट किया, केकेआर के साथ सात साल का सफर शानदार रहा, उनका सभी चीज़ों के लिए शुक्रिया. ऑरेंज आर्मी का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं.
केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान भी इस बार शाहरुख की टीम का हिस्सा नहीं हैं. 75 लाख की बेस प्राइज वाले यूसुफ को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा लिया है.
युवराज सिंह को भी इस बार उनकी बेस प्राइज पर ही खरीदा गया है. किंग्स एलेवेन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ देकर अपना बना लिया. बता दें कि इससे पहले वो पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन पिछले सीज़न में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सदस्य थे.
दिल्ली की टीम में वापस आने पर गंभीर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं वापस आ गया हूं'. आपको बता दें कि गंभीर आईपीएल के पहले तीन सीजन में दिल्ली की टीम का ही हिस्सा रहे हैं.
शाहरूख खान की टीम केकेआर को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को इस बार दिल्ली ने खरीद लिया है. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था और उन्हें 2 करोड़ 80 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक बार फिर अपना बना लिया है. बताते चलें कि गंभीर पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं इसलिए यह गंभीर की घर वापसी कही जा सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 11 में शामिल होने के लिए आज दुनियाभर के 578 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है. वापसी की इस कड़ी में कुछ खिलाड़ी भी ऐसे हैं जो अपनी पुरानी टीमों में वापस गए हैं. साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने नई टीमों का दामन थामा है. हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -