इरफान खान को हुई है ये बीमारी, ट्वीट कर किया बीमारी का खुलासा
उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों से दुआ की अपील करते हुए बताया कि वो आगे के इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक इरफान इलाज के लिए लंदन जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. लेकिन अब तक साफ नहीं है कि अभिनेता को शरीर के किस हिस्से में ये बीमारी है.
जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था मैं इसके बारे में आप लोगों को बताता रहूंगा. इरफान ने इसके साथ मार्गेट मिशेल का यह कथन भी लिखा है- जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं.
मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं.
इरफान ने ट्वीट में लिखा कि अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि एंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है. लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा.
आपको बता दें कि बीत कई दिनों से इरफान की बीमारी को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब जाकर उन्होंने खुद अपनी बीमारी के बारे में बताया है. अपनी बीमारी के बारे में इरफान ने ट्वीट करके जानकारी दी है.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने कहा कि मेडिकल टेस्ट में उन्हे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -