In Pics: सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने! क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म देने की गुड न्यूज के साथ सभी को हैरान कर जिसके बाद फैंस उनके बेटे की पहली तस्वीर को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि वीर हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. वीर और सपना की शादी जनवरी में हुई थी. सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं और बेटे की खुशियां की सेलिब्रेट कर रहे हैं.
वीर साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. केंद्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर पारित विधेयक को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ. वीर साहू भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
वीर का थड्डी- बड्डी काफी पॉपुलर हुआ था. इससे उन्हें पहचान मिली थी. मार्च 2019 में उनका गाना शीबा की रानी भी चर्चा में रहा था. मार्च 2020 में सॉन्ग देवदास रिलीज हुआ था.
इसके साथ ही प्रोफेशन की बात करें तो वीर एक परफ़ॉर्मर हैं. वीर सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है. वीर को खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), Yaar Landlord (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) के लिए जाना जाता है.
यूं तो इस बात की भी खूब चर्चा है कि सपना ने बिना शादी के बेटे को जन्म दे दिया है. लेकिन ऐसा नही है. सपना ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा.
बता दें कि हरियाणी की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने अचानक अपनी फैंस को मां बनने की खबर के साथ बुरी तरह सरप्राइड कर दिया. दरअसल, किसी को सपना की शादी की भनक तक नहीं ऐसे में मां बनने की खबर पर किसी के लिए यकीन करना आसान नहीं था.
हालांकि बच्चे की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस इसकी तुलना तैमूर से कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ फैंस का तो कहना है कि ये बच्चा अपनी मां सपना चौधरी पर गया है.
दरअसल, बताया जा रहा है कि वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से शादी को सीक्रेट रखा गया था. अब खुद वीर ने अपने पापा बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है. तो फैंस इस जोड़ी को खूब बधाईयां दे रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में नजर आ रहे क्यूट को बेबी को लेकर कहा जा रहा है कि ये सपना चौधरी और वीर साहू के बेटे हैं. हालांकि सपना या वीर की ओर से इस तस्वीर को शेयर नहीं किया गया है.
ऐसे में ये कंफर्म नहीं है कि ये बच्चा सपना चौधरी का ही या यूं कि तमाम फैन पेज ने एक्साइटमेंट में आकर ये तस्वीर शेयर कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -