इस खूबसूरत लड़की से डरा ISIS चीफ बगदादी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Photo-Twitter
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबगदादी 23 साल की जोआना पलानी से डरा हुआ है क्योंकि पलानी ने कुर्द लड़ाकों के साथ बगदादी के आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. Photo-Twitter
Photo-Twitter
Photo-Twitter
Photo-Twitter
खबरों की माने तो बगदादी ने इन दिनों एक लड़की से डरा हुआ है और चाहता है कि इस लड़की की सांसे जल्द से जल्द रोक दी जाएं ताकि उसके आतंक का साम्राज्य चलता रहे. Photo-Twitter
आपको बता दें कि डेनमार्क के नियमों के मुताबिक उस देश का कोई नागरिक किसी दूसरे देश की सेना के साथ जाकर नहीं लड़ सकता. लेकिन जोआना पलानी खुद को नहीं रोक पाईं और आतंक के खिलाफ हो रही लड़ाई में कूद गई. फिलहाल जोआना जेल में हैं.Photo-Twitter
बगदादी के खिलाफ जंग लड़ने की वजह से जोआना को उसी के देश डेनमार्क में जेल भेज दिया गया है.Photo-Twitter
लेकिन इस लड़की को आतंक के खिलाफ जंग छेड़ने की बड़ी कीमत अपने ही देश डेनमार्क में चुकानी पड़ रही है. Photo-Twitter
इतना ही नहीं पलानी ने कुर्द लड़ाकों के साथ सीरिया में जंग लड़ने के दौरान कहा था कि कुर्द लड़ाके लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं और अगर मैं पकड़ी गई या मारी गई तो मुझे खुद की मौत पर गर्व होगा. Photo-Twitter
सीरिया से लौटने के बाद जोआना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं पहली बार सीरिया गई तो मैं जंग लड़ने के लिए इतनी गंभीर नहीं थी. लेकिन जब मेरे सामने आतंकियों के हमले हुए तो मैं बदल गई. जिसके बाद मैंने ट्रेनिंग ली और जंग में पाया कि ISIS के आतंकियों को मारना आसान होता है.Photo-Twitter
दुनिया भर में आतंक के आका के नाम से बुलाया जाने वाला अबु-बक्र-अल-बगदादी पूरी तरह डरा हुआ है और इस बार इसके डर का कारण कोई खुफिया एजेंसी या कहीं की मिलिट्री नहीं बल्कि एक लड़की है.Photo-Twitter
डेनमार्क की रहने वाली 23 साल की जोआना ने करीब डेढ साल पहले कॉलेज छोड़ दिया और आर्मी ट्रेनिंग लेकर सीरिया में बगदादी के आतंकियों से लड़ने पहुंच गई. यहां जोआना कुर्द लड़ाकों के साथ रहीं, इस दौरान जोआना ने ट्रेनिंग ली और बगदादी के कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.Photo-Twitter
बगदादी ने पलानी पर करीब सात करोड़ का इनाम रखा है और कहा कि जो पलानी को मौत के घाट उतारेगा वह उसे सात करोड़ रुपया देगा.Photo-Twitter
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -